Tumhe bhi saath rakhta aur use bhi deewana bana leta (Complete Version)

तुम्हें भी साथ रखता और उसे भी दीवाना बना लेता।
मै अगर चाहता तो दिल में चोर दरवाज़ा बना लेता ।।

वैसे तो खुश हूं मगर दिल में वस्वसा भी है थोड़ा ।
मुस्तकबिल बनाने के बदले तुझे अपना बना लेता ।।

तेरे याद के सहारे जो जी रहे है हम इस वक्त ।
बस में होता तो तुझे आंखो का सपना बना लेता ।।

काश के ऐसा होता कभी जिंदगी में मेरे के तू मिलता ।
और तेरी बाहों को अपना ठिकाना बना लेता ।।

Comments

Popular Posts