Uske haatho me jo khanzar hai jyada tez hai (Complete Version)

उसके हाथो में जो खंजर है ज्यादा तेज है।
वैसे भी बचपन से उसका निशाना तेज है।।

जब कभी उस पार जाने का ख्याल आता।
मुझे कोई आहिस्ता से कहता दरिया तेज है।।

आज मिलना था बिछड़ जाने की नीयत से मुझे।
आज भी वो देर से आया वो इतना तेज़ है ।।

अपना सब कुछ हारके लौट आए हो ना मेरे पास।
में तुम्हे कहता रहता था कि दुनिया तेज है ।।

आज उसके गाल चूमे है तो अंदाज़ा हुआ।
चाय अच्छी है, पर थोड़ा मीठा तेज है।।

Comments

Popular Posts