मायूस चेहरे को देखकर सोच मत मुझे बर्बाद किया जाएगा

मायूस चेहरे को देखकर सोच मत मुझे बर्बाद किया जाएगा।
याद भूले हुए लोगों को करते हैं तुझे थोड़ी याद किया जाएगा।।

आजकल दुनिया में और भी बहुत सी चीजें हैं ।
भूल जा प्यार को फिर इजाद किया जाएगा ।।

वैसे तो आजादी, उन परिंदों को चाहिए होती है ।
हम जैसे दरिंदों को कहां आजाद किया जाएगा ।।

जो बिगड़ चुका है उसे बिगड़ने दो ।
उजड़े को कहां आबाद किया जाएगा ।।

- Saifullah Khan 'khalid'

Comments

Popular Posts