Baddua di thi usne

बददुआ दी थी उसने, दुआ दी मैने।
दीवार बनवाई थी उसने, गिरा दी मैने।।

बड़े नफरत से उसने तस्वीर हटाई थी मेरी।
बड़ी मुहब्बत से उसको वापस लगा दी मैने।।

कुछ हसरतों से नाम लिखा था मेरा।
नाउम्मीदी से उसको मिटा दी मैने।।

Comments

Popular Posts