Aaj ek arse ke baad

आज एक अरसे के बाद तेरा ख्याल आया,
थोड़ी सी खुशी आई, थोड़ा सा मलाल आया।

ये इश्क ये चाहत, ये आशिकी व आवारगी,
थोड़ी सी हसी, थोड़ा सा गम का हाल आया।

वो शहर के सुनसान गलियारे और लंबे रास्ते,
चलते हुए जब मुझ पे तेरे जुल्फो का जाल आया।

अब ये यादें और पुरानी बातो का मतलब क्या है,
ऐसे ही बस मेरे दिल में बेवजह सा ख्याल आया।


Comments

Popular Posts