Tujhpe shayari
तुझपे शायरी भी करते तो तुझे क्या लिखते?
तुझे यार लिखते, फनकार लिखते या अदाकार लिखते?
जो किया तूने वो तेरी मर्ज़ी थी ये मान लिया अब
अब तुझे तेरी मर्जी के लिए क्या बदकार लिखते?
भीख में जो मिले वो बस तेरे आंसू ही थे,
अब तेरे आंसुओ को तेरा हथियार लिखते?
क्या सही, क्या गलत, क्या सच क्या झूठ?
अब इतनी बातों का कोई व्यापार लिखते?
इस कहानी के किरदार भी तय ही है अब,
किसे हम बेवकूफ लिखते, किसे होशियार लिखते?
Comments
Post a Comment