To main tumhara

अगर ये कह दो मेरे बिना नही गुज़ारा,
तो मैं तुम्हारा।
कोई मबनी तासूर हो या कोई इशारा,
तो मैं तुम्हारा।

गुरूर परवर, अना का मालिक,
कुछ इस तरह के नाम है मेरे,
तुमने किसी एक से पुकारा,
तो मैं तुम्हारा।

तुम अपनी शर्तो पे खेलो,
मैं जैसे चाहे लगाऊं बाजी,
अगर तुम जीत जाओ 
तो मैं तुम्हारा।

तुम्हारे लोग, तुम्हारे अपने,
तुम्हारे साथी, तुम्हारी जगह,
हर कोई साथ छोड़ दे तुम्हारा,
तो मैं तुम्हारा।

- सैफुल्लाह खान खालिद

Comments

Popular Posts