Tumharey saath rehna hai

सहुलीयत हो, अजीयत हो, तुम्हारे साथ रहना है,
चाहे अब कोई भी सूरत हो, तुम्हारे साथ रहना है।

तुम्हारे राबते इस कदर है, के बस तुम हो और तुम,
तुम्हे जिससे मुहब्बत हो, हमे तुम्हारे साथ रहना है।

जो अब घर बार हम छोड़के आ ही गए है तो,
तुम्हे जितनी नफरत हो, तुम्हारे साथ रहना है।

तुम्हे हर सुबह हर शाम बस देखते रहना है,
तुम इतनी खूबसूरत हो, तुम्हारे साथ रहना है।

Comments

Popular Posts