Ussey milne
सो ख्वाबों में, एक जरूरी ख्वाब है मेरे लिए,
उससे मिलना है, जो आफताब है मेरे लिए।
उससे मिलने के बाद, ऐसा लगने लगा है मुझे,
वो पिछले सारे शख्स खराब है मेरे लिए।
कयामत के हादसे को देखा नही मैने लेकिन,
उसके आंखों से गिरता आंसू अज़ाब है मेरे लिए।
उसका मिलना कोई इत्तेफाक नहीं था मेरे लिए,
नमाज़ों और दुआओ का सवाब है मेरे लिए।
-सैफुल्लाह खालिद खान
Comments
Post a Comment